Friday, 29 April 2011

रांची 28 April 2011 आवेदन फ़ार्म भरने की तिथि बढ़ायी गयी अब 20 तक जमा होंगे

रांची: राशन कार्ड बनवाने के लिए लोग परेशान हैं. पूरे राज्य में अफरा-तफरी है. कई जगहों पर फॉर्म की कमी में आपस में लोग भिड़ रहे हैं.

पार्षद को सरकार ने फॉर्म बांटने का जिम्मा दिया है. जनप्रतिनिधि घर-घर घूम कर या कैंप लगा कर फॉर्म बांटेंगे. जिला और ब्लॉक के कर्मचारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे. पार्षद परेशान हैं. इनके घर सुबह से ही भीड़ जुटने लगती है. आने-जाने वालों का तांता रहता है.

मुहल्ले के लोगों से परेशान पार्षद मोबाइल भी ऑफ रख रहे हैं. फॉर्म पांच सौ
, मांगने वाले हजार. जिनको फॉर्म नहीं मिला ठीकरा पार्षद के सिर फोड़ा. पार्षद के कैेंप कार्यालय और घर से लौटते लोग दम भर कोस रहे हैं. सरकार ने यह अनोखी व्यवस्था की है.